कहाँ कहाँ किसने किये क्राइम देखें इस रिपोर्ट में। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कहाँ कहाँ किसने किये क्राइम देखें इस रिपोर्ट में।

थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार ।


              दिनांक 01.07.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकद्दमा में वांछित 01 अभि0 पीतम्बर पुत्र प्रेमपाल सिंह शाक्य नि0 भावरू थाना जुनामई जनपद सम्भल को ग्राम प्रहलादपुर से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

.....................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहे 02 अपराधियों को किया गिरफ्तार ।


          दिनांक 01.07.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा  गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तगण 1. मौ0 शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक निवासी मौ0 जय जय राम थाना व जनपद कासगंज 2. अभय कुमार माहेश्वरी पुत्र सुभाष चन्द निवासी मौ0 जय जय राम थाना व जनपद कासगंज को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

........................


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 02 अपराधी  गिरफ्तार


          दिनांक 01.07.2023 को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा  गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 02 अपराधी नन्हे पुत्र साबिर ,. सिराज पुत्र मौ0 शकील निवासीगण ग्राम गनेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

.................


 थाना सहावर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक वांछित अपराधी को धर दबोचा।


             दिनांक 01.07.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित आरोपी भूरा उर्फ शकील अहमद पुत्र अनीस निवासी ग्राम गढ़का थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को उसके मकान से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Post Top Ad