श्रद्धालुओं व कांवड यात्रियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

श्रद्धालुओं व कांवड यात्रियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ

 जनपद कासगंज

श्रावण मास में स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं व कांवड यात्रियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ, अपने दायित्वो का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन के लिए किया प्रेरित एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।


कृपया अवगत कराना है कि श्रावण मास में स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं व कांवड यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 03.07.2023 पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कासगंज में कांवड मेला हेतु ड्यूटी में लगे समस्त पुलिसबल को ड्यूटी से पहले ब्रीफ किया गया ।


   इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा में कांवड मेला हेतु ड्यूटी लगे पुलिसबल को उनके दायित्वों के बारे में समझाया गया और पुलिस बल से ड्यूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा व श्रद्धालुओं से सरल व्यवहार के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा की गई ।


  साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि इस महत्वपूर्ण ड्यूटी को पुलिस मित्र छवि के साथ किया जाए । और रुट पर पुलिस व्यवस्था को दुरस्त रखा जाए, आवश्यकता के अनुसार रुट डायवर्जन व पर्याप्त बैरीकेडिंग की जाए । जल स्तर को ध्यान में रखते हुए घाटों पर ज्यादा सतर्कता बरती जाए जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना न हो पाए ।  इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पटियाली व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।


Post Top Ad