राशन डीलर के खिलाफ शिकायत को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जाकर दिया शिकायती पत्र। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राशन डीलर के खिलाफ शिकायत को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जाकर दिया शिकायती पत्र।

जनपद कासगंज  ब्लॉक सिढ़पुरा ग्राम पंचायत गोपालपुर के गांव सिरोरी के राशन डीलर से परेशान लोग डीलर की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। और यह भी अवगत कराया कि अगर जांच कर कार्यवाही ना हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।


पढ़िए ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में क्या मांग रखी-

 माननीय योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा: जिलाधिकारी महोदय जनपद कासगंज उ0प्र0

विषय:- ग्राम सिरौरी ग्राम पंचायत गोपालपुर ब्लाक सिढ़पुरा जिला कासगंज के राशन डीलर जसमंत व उनके लडके देवसिंह पर घटतौली और कम मात्रा के वाट से तौल करने के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र |


महोदय,

              सादर अवगत कराना चाहता हूँ कि राशन डीलर जसमंत व उनके लडके देवसिंह द्वारा लम्बे समय से घटतौली की जा रहीं थी । इनके द्वारा मशीन पर 3 से 4 दिन पूर्व अंगूठा लगवाकर बाद में मनमाने तरीके से 2 से 7 किलों रासन कम तौलकर दिया जाता था। जिसकी शिकायत 29/12/2021 जिले के तहसील के व अन्य अधिकारियों से की मौके पर 112 न० गाडी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इनकी वीडियों बनायी और व्यान भी लिए तथा मौके पर घटतौली पाये जाने पर थाना सहावर में बन्द भी किया।

इस मामले में जिलाधिकारी महोदय कासगंज ने भी सीधा संज्ञान लिया। कुछ समय के बाद सारे साक्ष्य व सबूतों को जुटाकर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव व अन्य अधिकारियों के पास परीक्षण के लिए भेजा अनेकों माह का समय बीत जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। आपसे निवेदन है कि इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने

हेतु जिले के सक्षम अधिकारी को आदेशित करने की कृपा करें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रासन की दुकान को निरस्त करने का कष्ट करें अन्यथा हम डीलर से परेशान ग्रामीण 10 दिन बाद जिला मुख्यालय पर धरना करने को बाध्य होगे।

प्रतिलिपि:- जिलाधिकारी महोदया जनपद कासगंज। प्रार्थीगण

Post Top Ad