पीड़ित अमित भदौरिया ने थाना सिढपुरा पर आकर तहरीर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आरोपी लकी गौतम निवासी ग्राम समौठी थाना सिढपुरा ने हिन्दु देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की है जिसके संबंध में थाना सिढपुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक कासंगज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 17.07.2023 को क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना सिढपुरा पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्त लकी गौतम पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम समौठी थाना सिढपुरा को उसके घर से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सिढपुरा पर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।