कासगंज में कहां पकड़े बलात्कारी,तस्कर,अन्य शातिर अपराधी देखें पूरा मामला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज में कहां पकड़े बलात्कारी,तस्कर,अन्य शातिर अपराधी देखें पूरा मामला।

कोतवाली कासगंज पुलिस ने एक तस्कर दबोचा ,कब्जे से 260 ग्राम अवैध डायजापाम बरामद ।


               दिनांक 20.07.2023 को कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए 01 शातिर अभियुक्त तस्लीम पुत्र हवीब निवासी गली नं0 03 मौ0 बड्डू नगर थाना व जिला कासगंज को रेलवे लाइन के पास किसरोली रोड कासगंज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम अवैध डायजापाम बरामद किया ।          अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

........................


पिता पर गोली चलाने वाले अपराधी को थाना सुन्नगढी पुलिस ने किया गिरफ्तार


 दिनांक 19/20.07.2023 की रात्रि में थाना सुन्नगढी व PRV 1139  पर ग्राम मंगदपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता पर गोली चलाने की सूचना प्राप्त हुई इसी सूचना पर थाना सुन्नगढी पुलिस व पीआरवी गाडी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त श्यामसुंदर पुत्र रामबाबू नि0 ग्राम मंगदपुर थाना सुन्नगढी कासगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । घटना उपरोक्त के संबंध में थाना सुन्नगढी पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


..............................


थाना सोरों पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया


             दिनांक 20.07.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर  पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजू पुत्र नाथूराम निवासी नगला वीरसहाय थाना सोरों जनपद कासगंज को बरकुला मोड पर कासगंज जाने वाले रास्ते पर समय करीब 10:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

...................


फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शातिर को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने दबोचा


दिनांक 19.07.2023 को वादी मौहम्मद इमरान निवासी मौहल्ला पूरब थोक ने थाना गंजडुण्डवारा पर आकर तहरीर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आरोपी अर्जुन शाक्य निवासी गंजडुण्डवारा द्वारा समुदाय विशेष के संबंध में अभद्र वीडियो पोस्ट की है । जिसके संबंध में थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। कासंगज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे दिनांक 20.07.2023 को क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अपराधी अर्जुन शाक्य पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहल्ला कादरंगज रोड कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज को कस्बा पटियाली रोड से समय करीब 14.36 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अपराधी के थाना गंजडुण्डवारा पर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है । 

Post Top Ad