आजकल आत्महत्या जैसे मामले बहुत सामने आ रहे हैं कोई टेंशन में,कोई डिप्रेशन का शिकार हो रहा है। ऐसे बहुत से कारण हैं जिसको लेकर आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। आत्महत्याएं जो हो रही इनके अलग अलग तरीके अपनाकर ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं । कोई जहर का शिकार होता है तो कोई गोली मारकर तो कोई फांसी पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्या मजबूरी होगी जो लोग जानकर भी ऐसा कदम उठाते हैं जो नहीं उठाना चाहिए।
ऐसा ही एक हाल ही का मामला सामने आया है जहां एक लगभग 20 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज शहर जय जय राम मोहल्ला कॉलोनी में एक 20 वर्ष के युवक अपने ही घर की छत पर जाकर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली , इस आत्महत्या करने वाले नवयुवक का नाम शिवांक पुत्र बृजेश कुमार निवासी जयजय राम मोहल्ला कासगंज है , बताया गया कि मृतक अवसाद ग्रस्त था जिसका आगरा मनोचिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। शिवांक के साथ हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया जहां से नवयुवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, नवयुवक के पिता कलैक्ट्रेट में कार्यरत बताए जा रहै हैं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां मृतक के परिजनों से बातचीत करने के बाद मीडिया को बताया कि नवयुवक अवसाद ग्रस्त था जिसका आगरा के मनोचिकित्सक द्वारा इलाज चल रहा था। घटना की सूचना पर कलैक्ट्रेट कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।