कासगंज पुलिस का धड़पकड़ अभियान जारी,कई अपराधी दबोचे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज पुलिस का धड़पकड़ अभियान जारी,कई अपराधी दबोचे

जनपद के थाना पटियाली  पुलिस द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार 


             कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों पर वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में  मुखविर खास की सूचना पर थाना पटियाली पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त लवकुश पुत्र रामानन्द सक्सेना निवासी मौ0 कटरा राजा साहव कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को  वारण्टी आरोपी के घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । 

...........


जनपद के थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया 


             जनपद कासगंज के थाना सोरों पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुनील पुत्र ढ़ाकन सिंह निवासी पैसोई थाना सोरों जनपद कासगंज को उसके घर से समय करीब 10:00 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । 

.............


 थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार 


           थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा  पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी हिर्देश पुत्र अरब सिंह निवासी असट्टपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम अनंगपुर मोड के पास से समय करीब 11:50 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

...............


कोतवाली कासगंज पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया


          कासगंज जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा  पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी आलेहसन पुत्र कल्लन निवासी वादिदपुर थाना सहसबान जनपद बदायूँ को मुखबिर खास की सूचना पर बस स्टैण्ड कासगंज कोतवाली कासगंज से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

.............


कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार 


        कासगंज जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी त्रिमल पुत्र रामदयाल निवासी मामूरगंज कोतवाली व जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर मोहनपुरा अगसौली तिराहा कोतवाली कासगंज से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

...............

Post Top Ad