पॉक्सो एक्ट के अपराधी,सटोरिये, जनपद के अलग अलग थानों में पुलिस के हत्थे चढ़े। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पॉक्सो एक्ट के अपराधी,सटोरिये, जनपद के अलग अलग थानों में पुलिस के हत्थे चढ़े।

थाना सोरों पुलिस ने एक सटोरिया किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोरों पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काशीराम आवासीय कालोनी से सट्टे की खाई बाडी कर रहे अभियुक्त 1.जलील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी काशीराम आवासीय कालोनी से थाना सोरों जनपद कासंगज को समय 15.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा अभियुक्त के कब्जे से कुल 1630/- रूपये नकद एवं 01अदद गत्ता,पर्चा सट्टा बरामद किये गये है जिसके सम्बन्ध मे थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया बाद में आवश्यक कार्यवाही के लिए आरोपी को न्यायालय भेजा गया । 

..............


कोतवाली कासगंज  पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

             कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भोपाल सिंह पुत्र दानसहाय निवासी मिहारी कोतवाली व जनपद कासगंज को राज कोल्ड तिराहे कोतवाली कासगंज से समय करीब 10:20 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

.............

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 03 को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


         जनपद कासगंज-  क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 03 नफर अभियुक्तगण 1. नूर अहमद पुत्र मुबारिक निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज 2. दिलशाद पुत्र आबिद निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर 3. अब्दुल मुन्तलिफ पुत्र सन्दल खाँ निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज को अमांपुर-कासगंज रोड ग्राम टोडरपुर मोड निकट गद्दू का बाग थाना अमांपुर से समय करीब 5.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध  तमंचा 315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 190/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

..............


थाना सहावर पुलिस द्वारा 05 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


          थाना सहावर पुलिस द्वारा  वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. किन्नर लाली पुत्री कुवरसैन 2. किन्नर रिचा उर्फ टेकनिया पुत्री सत्यपाल  3. किन्नर करीना पुत्री सुबेदार 4. मौ0 असीम पुत्र अब्दुल रशीद 5. पवन पुत्र नेमसिंह समस्त निवासीगण सिकैरा काशीराम कालोनी क्वाटर नं0 45 कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर सिकैरा आवासीय कालोनी थाना गंजडुण्डवारा के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

............

थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


             थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपराधी अर्जुन पुत्र महावीर सिंह निवासी हरिया नौगवाँ थाना छाता जनपद मथुरा को बस स्टैण्ड कस्बा सोरों से अनाज मण्डी की तरफ जाने वाले रास्ते पर से समय करीब 12:20 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अपराधी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Post Top Ad