जनपद कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों,सहावर,पटियाली,कासगंज में अपराधी दबोचे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों,सहावर,पटियाली,कासगंज में अपराधी दबोचे।

थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


           पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सोहिल पुत्र सलीमसा निवासी ग्राम सलेमपुर बीबी थाना सोरों जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर अड्डूपुर मार्ग से 20 कदम आगे सलेमपुर बीबी की तरफ  से समय करीब 07:50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध  तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   

...........


थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

           थाना सहावर पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त मुशीर पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम बड़ागाँव कोटरा थाना सहावर जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर बड़ागाँव से याकूतगंज जाने वाले मार्ग पर सकील के मकान के सामने से समय करीब 11:50 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

.............


 थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


          थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 वारंटी 1. राहुल यादव पुत्र रघुराज निवासी ग्राम करनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज 2. प्रेमवती पत्नी रतनपाल निवाली ग्राम झाऊझोर थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

..............


 कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

          पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा  पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त रामसनेही पुत्र महावीर सिंह निवासी बाबूपुर खुशकरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर कमला हॉस्पिटल कोतवाली कासगंज के पास से समय करीब 10:16 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Post Top Ad