वृह्द वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वृह्द वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक।

 नोडल अधिकारी की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 जुलाई को जिले में होगा वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम। तैयारियों के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक।


’प्रदेश में 33 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष जनपद कासगंज में 27,05,800 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित’

’22 जुलाई को कासगंज मंे 2785 जगहों पर रोपित किये जायेंगे 22,84,785 पौधे तथा 15 अगस्त को लगाये जायेंगे 4,21,015 पौधे।

’वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा’-नोडल अधिकारी

पौधों की जियो टैगिंग अवश्य करायें- नोडल अधिकारी

कासगंज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कासगंज के लिये नामित नोडल अधिकारी/सचिव वित्त उ0प्र0 शासन शाहिद मंजर अब्बास रिजवी आईएएस की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत 22 जुलाई, 2023 को जनपद में वन महोत्सव के अंतर्गत वृह्द वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी।


         नोडल अधिकारी श्री रिजवी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाये गये शतप्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग अवश्य की जाये। पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिये पौधों के संरक्षण और देखभाल पर भी पूरा ध्यान दिया जाये, उन्हें जानवरों से भी नष्ट होने से बचाये रखें। जिससे वृक्षारोपण का उद्देश्य पूरा हो सके। स्कूलों में पौधे जरूर लगवायें। बच्चों से पौधों पर निबंध लिखवायें। वृक्षारोपण में व्यापार मण्डल का भी पूरा सहयोग लिया जाये।

         बैठक में बताया गया कि जिले में 07 नंदन वन, 19 ग्राम वन, 07 आयुष वन,09 बाल पौध भण्डारा, 06 विरासत वृक्ष चयनित किये गये हैं। बैठक में वृह्द वृक्षारोपण अभियान की समस्त तैयारियों यथा- विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप स्थलों का चिन्हांकन, गड्ढा खुदान, विभागों द्वारा नर्सरी से पौध प्राप्त करने की स्थिति, जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने वाले पौधारोपण के स्थलों का चिन्हांकन, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, बाल पोषण वृक्ष भंडार आदि स्थलों का चिन्हांकन आदि के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।

         बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त विभागों को शासन से आवंटित लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौधों की उपलब्धता व विभिन्न विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष और अधिक वृक्षारोपण किये जाने की स्थिति आदि के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की तिथि 22 जुलाई, 2023 निर्धारित है। सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधों को प्राप्त कर लें। जनपद का कुल लक्ष्य 27 लाख, 05 हजार ,800 है। जिसमें से 22 जुलाई को 22,84,785 पौधे लगाये जायेंगे। पौधे विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराये जा चुके है। शेष 4,21,015 पौधे 15 अगस्त 2023 को लगाये जायेंगे। उन्होंने सभी प्रकार के वृक्षारोपण जैसे- ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, बाल पोषण वृक्ष भंडार आदि की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

         नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी प्रकार की तैयारियाँ समय से पहले पूर्ण कर ली जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने क्रमशः सभी विभागों जैसे- कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, लो0नि0वि0 ,पर्यावरण विभाग ,राजस्व विभाग ,आवास विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वन एवं वन्य जीव विभाग, आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से एक-एक कर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग 2-2 अच्छे स्थलों का चिन्हांकन कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण करायंे। नोडल अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राजमार्गों पर चिन्हांकन कर पौधारोपण कराया जाये। सभी ग्रामों में ग्राम वन लगायंे। इन सभी स्थलों का निरीक्षण सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम व बीडीओ द्वारा कर लिया जाये। वृक्षारोपण कराये जाने की सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों से स्थलों का चयन व पौधारोपण की स्थिति की रिपोर्ट हमें तत्काल उपलब्ध करा दी जाये।

          जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करायें तथा सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही साथ रोपित पौधों को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, उसे सभी विभाग जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।

         जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने की तैयारियॉ सुनिश्चित कर लें तथा समय से पहले ही नर्सरी से पौध प्राप्त कर लें।

        बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी, ईओ एवं खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।

--------------------

Post Top Ad