जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा रुद्राक्ष सभागार में जनपद के अधिकारी गण, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के साथ की पीस कमिटी की मीटिंग - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा रुद्राक्ष सभागार में जनपद के अधिकारी गण, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के साथ की पीस कमिटी की मीटिंग

 जनपद कासगंज- दिनांक 20.07.2023

मुहर्रम व कांवड यात्रा के दृष्टिगत रुद्राक्ष सभागार में जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा जनपद के अधिकारी गण, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के साथ की पीस कमिटी की मीटिंग । मुहर्रम व कांवड यात्रा को आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की ।


कृपया अवगत कराना है कि मुहर्रम व कांवड यात्रा के दृष्टिगत आज दिनांक 20.07.2023 को जिलाधिकारी कासंगज श्रीमती हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा रुद्राक्ष सभागार में मुहर्रम व कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के अधिकारी गण, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के साथ पीस कमिटी की मीटिंग की गई । इस दौरान संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की गई और ताजियादारों, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं से मुहर्रम व कांवड यात्रा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी ली गई ।


तत्पश्चात मीटिंग में उपस्थित संबंधित गणमान्य को शासन स्तर से त्योहारों से संबंधित जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा ये भी स्पष्ट किया कि किसी भी नए प्रकार के चलन के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी तथा जो भी गाइडलाइन के विरुद्ध कार्य करने का प्रयास करेगा या अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अराजकता या अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठिन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

*इस दौरान* अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, अपर जिलाधिकारी कासंगज, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, समस्त उप जिलाधिकारी गण व अन्य अधि0/कर्म गण मौजूद रहे ।

Post Top Ad