न्यायालय कासगंज के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को 02 वर्ष 03 माह का कारावास व 5000 ₹ के अर्थदंड से दण्डित किया गया ।
दिनांक 05.07.2023 को न्यायालय कासगंज द्वारा जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अभियुक्त रोहित पुत्र रामअवतार निवासी चित्तौड़नगर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को थाना अमांपुर जनपद कासगंज में दोषी पाते हुए न्यायालय कासगंज द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 02 वर्ष 03 माह का साधारण कारावास की सजा व 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
....................
थाना कासगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 05.07.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रोडवेज बस स्टेण्ड कासगंज के पास से वांछित अभियुक्त शाहिद पुत्र अली मोहम्मद निवासी गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज को समय 10.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।