आगामी मोहर्रम की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को मद्देनजर पुलिस टीम ने किया भृमण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आगामी मोहर्रम की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को मद्देनजर पुलिस टीम ने किया भृमण

 आगामी मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ व  पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत कावड़ यात्रा सुरक्षा व्यवस्था थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलराम में भ्रमण कर जुलुसों व ताजियों के रूट व्यवस्था  का लिया जायजा एवं थाना कासगंज पर पीस कमेटी की मीटिंग कर मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील ।


            दिनाँक 18.07.2023 को आगामी मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़  शलभ माथुर व  पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित द्वारा मय पुलिस बल के थाना सोरों व थाना कासगंज क्षेत्रांन्तर्गत जुलूसों व ताजियों के  रूट  का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । 

          इसके उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक  तथा पुलिस अधीक्षक कासगंज  द्वारा थाना कासगंज पहुँचकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ शान्ति समिति की मीटिंग की गयी  मीटिंग के दौरान आगामी मौहर्रम को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई ।        


          इसके उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक  व पुलिस अधीक्षक  कासगंज द्वारा थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलराम में पैदल गश्त किया गया व ताजिया कमेटी से वार्ता कर जुलूस व ताजियों के रूट पर आने वाली समस्याओं के बारे में वार्ता की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

         इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।

Post Top Ad