नोडल अधिकारी एवं डीएम, एसपी ने वृक्षारोपण कर जनसामान्य को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का दिया सन्देश। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नोडल अधिकारी एवं डीएम, एसपी ने वृक्षारोपण कर जनसामान्य को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का दिया सन्देश।

 22 जुलाई, 2023

वन महोत्सव पर प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारी एवं डीएम, एसपी ने वृक्षारोपण कर जनसामान्य को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का दिया सन्देश।

वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद में 2785 जगहों पर रोपित किये गये 22,84,785 पौधे। अब 15 अगस्त को लगाये जायेंगे 4,21,015 पौधे।

’प्रदेश में 33 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष जनपद कासगंज में 27,05,800 पौधरोपण का लक्ष्य’

पौधारोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दें-प्रभारी मंत्री


कासगंज: मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 प्रदेश सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह जी, क्षेत्रीय सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों, शासन से नामित नोडल अधिकारी/सचिव वित्त उ0प्र0 शासन शाहिद मंजर अब्बास रिजवी आईएएस तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम कुमरौआ में पहुंच कर वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नवस्थापित वाराह वन में पौधारोपण कर जनसामान्य को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का सन्देश दिया।


         मंत्री जी ने वृक्षारोपण महाभियान के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ वृक्षारोपण के सापेक्ष जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाये। पौधों को लगाने के साथ ही पूरी जिम्मेदारी के साथ पौधों को बचाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाये।


         जनपद का कुल लक्ष्य 27 लाख, 05 हजार ,800 है। जिसमें से शनिवार 22 जुलाई को 22,84,785 पौधे लगाये गये हैं। शेष 4,21,015 पौधे 15 अगस्त 2023 को लगाये जायेंगे। वाराह वन में कुल 3200 पौधे लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त नहर एल0जी0सी कि0मी0 35-36 तथा नहर एल0जी0सी कि0मी0 42-45 में क्रमशः 5-5 हेक्टेयर में वृक्षारोपण कराया गया। जनपद कासगंज में जिला स्तर के साथ ही समस्त तहसील व विकास खण्ड क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों, स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों सहित समस्त क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों तथा ग्रामवासियों द्वारा वृह्द स्तर पर पौधे लगाये गये। वृह्द वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में ग्राम वन की स्थापना तथा नगर पालिका क्षेत्र में नंदन वन की स्थापना एवं वन विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयुष वन की स्थापना कराई गई है। स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में बाल पोषण पौधे लगवाये गये हैं। नगरपालिका सोरों द्वारा चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे एवं ईओ द्वारा नंदन वन की स्थापना कर लगभग 800 पौधे रोपित कराये गये।


            जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराकर लगाये गये सभी पौधों का संरक्षण कराना सुनिश्चित करें। पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही साथ रोपित पौधों को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, इसका सभी विभाग जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।


           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, डीएफओ दिलीप कुमार, डीपीआरओ, बीएसए एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-------------

*बीएवी इंटर कालेज में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन*

जिला पंचायत अध्यक्ष, नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बीएवी इंटर कालेज में किया वृक्षारोपण।  

कासगंज: उ0प्र0 शासन से नामित नोडल अधिकारी/सचिव वित्त उ0प्र0 शासन शाहिद मंजर अब्बास रिजवी आईएएस, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप तथा मुख्य विकास अधिकारी  सचिन ने कासगंज के सोरों रोड स्थित बीएवी इंटर कालेज में पहुंच कर वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया।


          नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा, हरा भरा रखने एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त तथा मानव जीवन को रोगमुक्त बनाने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। सभी नागरिक पौधे जरूर लगायें और उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। पौधों की जियो टैगिंग अवश्य की जाये।


         बीएवी इंटर कालेज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बॉबी कश्यप, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, कालेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।

Post Top Ad