सीएमओ ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक गुरूवार को अन्तराल दिवस - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सीएमओ ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक गुरूवार को अन्तराल दिवस

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर आज आयोजित होगा महिला नसबन्दी शिविर 


पखवाड़े में मिलेंगे 63 मौके, परिवार पूरा है तो करा सकते हैं नसबंदी


11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण


मातृ शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की अहम भूमिका


कासगंज 10 जुलाई 2023



छोटा परिवार खुशहाली का आधार है । बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है । मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । यही वजह है कि जिन लोगों को परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं । ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में 63 मौके मिलेंगे । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने दी है।


सीएमओ ने बताया कि उनकी देखरेख में नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस के लिए टीम गठित कर दी गयी है । इस समय जिले में दंपति सम्पर्क पखवाड़ा चरण चल रहा है जिसमें आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी योग्य दंपति को परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी दे रहे हैं। ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी है, जिसमें से मनपसंद साधन लक्षित दंपति चुनाव कर सकता है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी और अस्थायी साधन आईयूसीडी व त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की सूची भी बनायी जा रही है। इस कार्य में यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं । महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये और पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 3000 रुपये देने का प्रावधान है ।


परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण पखबाड़ा को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थी आकर लाभ उठाएं।


**यहां होंगे निर्धारित सेवा दिवस के आयोजन*

11,18,27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर


11,26 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर


13 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर 


14,28 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर पर


22 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा पर 


22 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर पर


27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर 



*यहां प्रतिदिन सेवा की उपलब्धता*


• जिला महिला अस्पताल में महिला नसबंदी की सुविधा प्रतिदिन और प्रत्येक गुरुवार को महिला एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध


•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर प्रत्येक मंगलवार को  महिला नसबंदी की सेवा उपलब्ध



प्रत्येक आशा का दायित्व


सीएमओ ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक गुरूवार को अन्तराल दिवस, माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान और 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस पर एक योग्य लाभार्थी को त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन और एक लाभार्थी को आईयूसीडी व अस्थायी साधनों की सेवा देना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रति माह प्रत्येक हेल्थ विजिटर, एएनएम और आशा को एक नसबंदी करवाना अनिवार्य किया गया है ।


तैयार की जा रही है लिस्ट



जनपद परिवार नियोजन काउंसलर ने बताया सीएमओ के नेतृत्व में बैठक हो चुकी है। जनपद में जनसंख्या पखवाडे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर योग्य दंपति की लिस्ट बना रही हैं। परामर्श कक्ष में जो भी लाभार्थी आते हैं और साथ में जिन महिलाओं का प्रसव हो रहा है उनके परिवार को परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में जानकारी दे रही हूं।

Post Top Ad