दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट,वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, वांछित अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट,वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, वांछित अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।



थाना सहावर पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के वांछित अपराधी को दबोचा


           दिनांक 08.07.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहताश पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम नगला लोधी थाना सहावर जनपद कासगंज को चांडी कासगंज रोड पर बनी ईदगाह के पास से समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

.............


थाना कासगंज पुलिस की गिरफ्त में 01 वांछित अभियुक्त।


              दिनांक 08.07.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित आरोपी राहुल पुत्र सज्जन निवासी इटुआ नगला चन्दन थाना ढोलना जनपद कासगंज को हजारा नहर नदरई कासगंज से 50 मीटर पहले समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

................


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार ।


              दिनांक 08.07.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित आरोपी सन्तोष पुत्र ठाकुरदास निवासी नगला बंजारा थाना व जनपद कासगंज को बस स्टैण्ड से समय करीब 5.25 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


.........................


अमरोहा पुलिस को मिली बडी सफलता,वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश


थाना सैदनगली पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, चैसिस न0/इन्जन/नम्बर प्लेट बदलकर व फर्जी आरसी तैयार कर आर्थिक लाभ पर बेचने वाले 03 शातिर अभियुक्त/वाहन चोर गिरफ्तार, दिल्ली, गाजियाबाद आदि से चोरी की हुई 13 मोटर साईकिल/स्कूटी,05 फर्जी आरसी, 06 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद ।

संक्षिप्त विवरण:-  आज प्रात करीब 06 बजे थाना सैदनगली पुलिस द्वारा हसनपुर सम्भल रोड कब्रिस्तान तिराहा कस्बा सैदनगली यात्री शैड के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास 03 मोटर साईकिल पर सवार 03 अभियुक्त 1. सूफियान पुत्र महबूब हुसैन निवासी मौ0 लाल बाग रेटा चौक कस्बा व थाना हसनपुर जनपद अमरोहा 2. अबुल हसन पुत्र इलियास निवासी ग्राम अल्लीपुर भूड ढक्का मोड थाना सैदनगली जनपद अमरोहा व 3. अतीक पुत्र नसीर अहमद निवासी मौ0 पाकवाडा बस स्टेण्ड कस्बा व थाना सैदनगली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की हुई 03 मोटर साईकिल बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी कर छिपाकर रखी हुई 10 अन्य मोटर साईकिल हसनपुर सम्भल मार्ग पर में पहली नहर की पुलिया के दायी ओर कच्चे रास्ते से अगले नहर की पुलिया के नीचे से बरामद की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सैदनगली पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जोकि आर्थिक लाभ के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, गाजियाबाद आदि जगहों से दो पहिया वाहन मोटर साईकिल/स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है व अपने अन्य साथियों की मदद से मोटरसाईकिलो चैसिस न0/इन्जन/नम्बर प्लेट बदलकर व फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी आरसी बनाने तैयार बेच देते है ।

पूछताछ विवरण:- पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम तीनो ने साथ मिलकर ये मोटरसाईकिल दिल्ली, गाजियाबाद से अलग अलग जगह से चुरायी है तथा इन्ही चोरी की हुई मोटरसाईकिलो की फर्जी आरसी बनवा रखी है । पुलिस से बचने व ग्राहक को धोखा देने की नियत से मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट बदल दी है । हमारे साथी आरिफ पुत्र अफसर अली निवासी गंवा जनपद सम्भल हाल निवासी सत्यम इन्कलेव साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद व अनिकेत निवासी अशोक विहार शहादरा दिल्ली दोनो बाईक रिपेयर की दुकान करते है, दोनो ने हमे पिन्टू नाम के एक व्यक्ति से लोनी गोल चक्कर के पास के साईबर कैफे पर काम करने वाले व्यक्ति से मिलवाया जो इन मोटरसाईकिलो की फर्जी कूचरचित आरसी तैयार कराता था । ये तीनो हमे चोरी की हुई मोटरसाईकिल की कूटरचित फर्जी आरसी बनाकर देते है तथा हम इन चोरी की हुई मोटरसाईकिलों को ग्राहको को धोखा देकर अच्छे दामो में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है । शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही  है ।

Post Top Ad