भाजपा की बैठक में जून माह के कार्यक्रमों की हुई समीक्षा।
जिला प्रभारी ने कहा, केंद्र सरकार की योजनाओं का जमीन पर दिख रहा है प्रभाव.
कासगंज। भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को बैठक हुई। बैठक में केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष में जून माह में संपंन हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। जिला प्रभारी ने समीक्षा के बाद केंद्र की योजनाओं का प्रभाव जमीन पर दिखाई देने की बात कही है।
बैठक के शुभारंभ की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी एवं अन्य अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूरी कीं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी श्री आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 9 साल पूर्ण होने पर पार्टी नेतृत्व द्वारा एक माह जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान घर-घर जाकर संपर्क भी किया गया। इसमें उन्हें सरकार की योजनाओं का जमीन स्तर पर प्रभाव दिखाई दिया है।
अभी दो कार्यक्रम और चल रहे हैं, उन्हें सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि भाजपा नेतृत्त्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को संबंधित पदाधिकारी बखूबी निभाएं। भाजपा से जुड़ने का टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कराएं। बैठक को मंचासीन जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, नीरज शर्मा, अनिल पुंढीर, राजवीर सिंह भल्ला,रमेश साहू, महेंद्र सिंह राणा,सतेंद्र कश्यप बॉबी, हीरालाल कश्यप, संजय सोलंकी ने भी संबोधित किया।
इस दोरान सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, डा. नरेंद्र परमार, डा. योगेंद्र सिंह चौहान, डा. खूब सिंह लोधी, भूदेव सिंह राजपूत, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविंद्र ब्रह्मचारी, शरद गुप्ता, डा. सांत्वना पाराशर, कुलदीप प्रतिहार, रमाकांत मिश्रा, नंदकिशोर दिवाकर, शिवपाल सिंह राठौर, सुनील गुप्ता, मनोज शाक्य, सुशील सोलंकी, रूद्र प्रताप सिंह, अनिल तिवारी, शिवपाल सिंह राठौर,अखंड प्रताप सिंह, मनोज चौहान, लालता लोधी, अर्जुन बैस, हरिभान सिंह शाक्य, प्रतीक माहेश्वरी, सुमित कुमार, प्रशांत राजपूत, प्रशांत कश्यप, अंशुल माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।