संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए नगरपालिका परिषद से रैली निकलाकर किया उद्घाटन
सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया
एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, 17 से घर घर जाएगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम
कासगंज 01 जुलाई 2023।
जनजागरूकता और स्वच्छता व्यवहार के जरिये संक्रामक बीमारियों से बचाव का एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, नगर निकाय विभाग, पशुपालन, आईसीडीएस और कृषि विभाग समेत विभिन्न सहयोगी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिल कर बीमारियों से बचाव के कदम उठाएंगी । इसी दौरान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर बुखार, कोविड, कुपोषित बच्चों, टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों की सूची बनाएंगी । शनिवार को सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने नगरपालिका परिषद से रैली को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सयुंक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर देवेंद्र वाष्णय ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचाव होगा और इस कार्य में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं । स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है । सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों पर बुखार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे लोगों को घर के नजदीक त्वरित इलाज मिल रहा है । यह जानकारी जन जन तक पहुंचाई जानी चाहिए ।
इस अवसर पर मंडलीय सलाहकार श्री अमित कुमार, एसीएमओ मनोज शुक्ला, डिप्टी सीएमओ ए. एन. चौहान,महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ बीएमसी मुहम्मद जावेद, आशा आंगनवाड़ी मौजूद रही।