देहरादून में रविवार को भूमि संस्था द्वारा रक्तमित्र उत्तराखण्ड परिवार, परिवर्तन एवं नेचर बडी संस्था के साथ मिलकर मालदेवता क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया |
इस अभियान के दौरान वहाँ से 35 बैग कूड़ा एकत्रित किया गया जिसको नगर निगम की गाड़ी से कूड़ा एकत्रण केंद्र पहुंचाया गया | इस अभियान में विभिन्न संस्थाओं से अनुभव सिंह, रिया, अमन, नीतू, अवंतिका, सुनील, अक्षिता, कबीर, अभिषेक, राम, ज्योति, अभिनव, हंसिका, गुरजस, हरवीन, वंश, चितवन, राजेन्द्र ने अपना योगदान दिया |