थाना सहावर पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश ।
पीड़ित मुकदमा की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना सहावर पर दिनांक 13.06.2023 को सुभाष चंद्र लोधी व पुष्पेन्द्र लोधी निवासी बिलराम थाना ढोलना आदि 04 नफर पंजीकृत कराया गया था
दिनांक 03.07.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित एक आरोपी पुष्पेन्द्र लोधी पुत्र सोनपाल नि0 बिलराम थाना ढोलना जनपद कासगंज को समय करीब 11.20 बजे मोहनपुर चौराहे कस्बा मोहनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । जिसके विरूद्ध नियामानुसर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
..............
थाना कासगंज पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार,
दिनांक 02.07.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा एक अपराधी राजू खॉन पुत्र मौहम्मद मुस्ताक खॉन निवासी मौहल्ला राजीव कॉलौनी थाना सुन्नगढ़ी जिला पीलीभीत को गंगेश्वर कालौनी शिव मन्दिर के पास से समय करीब 17.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्राम डायजापाम पाउडर बरामद हुआ । अपराधी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
....................
थाना अमांपुर पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 02.07.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित चल रहे 01 अभियुक्त स्वदेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम वरसोडा थाना अमॉपुर जनपद कासगंज को कासगंज तिराहा अमांपुर टेम्पो अड्डा से समय करीब 16:10 बजे गिरफ्तार गया । गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...................
पीआरवी 1141 ने एक आरोपी किया गिरफ्तार ।
दिनांक 03.07.2023 को थाना पटियाली की पीआरवी 1141 को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त रुकमेश पुत्र केशराम निवासी नगला मोहन थाना पटियाली जनपद कासगंज अवैध असलाह के साथ बैठा है । इसी सूचना पीआरवी 1141 द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को नगला मोहन से गिरफ्तार किया तथा कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय 09 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए हैं । जिसके आधार पर थाना पटियाली पर पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई ।
.................