मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों को 17 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर निर्धारित प्रारूप पर डाटा एकत्रित कराने के निर्देश
कासगंज 16 जुलाई 2023 (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया है कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मण्डल के समस्त जनपदों में लेबर अड्डों पर जीवकोपार्जन के उद्देश्य से एकत्रित होने वाले श्रमिकों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाना है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को श्रम विभाग व नगर विकास विभाग के अधिकारियों के माध्यम से संयुक्त रूप से 17 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर निर्धारित प्रारूप पर डाटा एकत्रित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि संकलित डाटा के आधार पर सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से इन श्रमिकों को पात्रतानुसार आच्छादित कराया जायेगा।
उपश्रम आयुक्त अलीगढ़ क्षेत्र सियाराम ने मण्डलायुक्त के निर्देशों के क्रम में मण्डल के समस्त जनपदों में स्थित लेबर अड्डांे पर आने वाले श्रमिकों को सूचित किया है कि 17 से 31 जुलाई की अवधि में संचालित विशेष अभियान में श्रम विभाग व नगर विकास विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए अपना, पारिवारिक व अन्य वांछित विवरण दर्ज करवायें, जिससे इस सर्वेक्षण के आधार पर श्रमिकों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के अन्तर्गत पात्रतानुसार लाभान्वित कराया जा सके।