जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा अभियोजन कार्यालय के अधिकारी गण के साथ चिन्हित किए गए मुकदमों की प्रगति के संबंध में मीटिंग की गई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा अभियोजन कार्यालय के अधिकारी गण के साथ चिन्हित किए गए मुकदमों की प्रगति के संबंध में मीटिंग की गई

 जनपद कासगंज-दिनांक- 20.07.2023


        दिनांक 20.07.20203 को पुलिस महानिदेशक (उ0प्र0) द्वारा अभियोजन से अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जिलाधिकारी कासगंज  हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित द्वारा अभियोजन कार्यालय के अधिकारी गण के साथ चिन्हित किए गए मुकदमों की प्रगति के संबंध में मीटिंग की गई ।


इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता कर अपराधों पर तेज कार्यवाही कर अपराधियों को जल्द सजा दिलाकर अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गयी इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ये भी स्पष्ट किया गया कि पैरोकार भी प्रभावी पैरवी कर जल्द कार्यवाही करने में सहयोग करेंगे । इस कार्य के लिए पैरोकारों को पूर्व में निर्देशित किया गया है । मीटिंग में मुकद्दमों की पैरवी, संगीन अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चिह्नत मुकद्दमों में जल्द से जल्द सजा कराये जाने पर विशेष जोर दिया गया ।  

मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज अभयोजन से DGC, APO, SPO, ADGC आदि अधिकारी गण व मॉनिटरिंग शैल के प्रभारी मौजूद रहे ।

Post Top Ad