जनपद कासगंज
जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी की गई । जिसमें डिवाइडर्स पर रेडियम के स्टीकर, अवैध वाहनों का चालान, वाहनों से पटाखों की आवाज,चौराहों व तिराहों पर अतिक्रमण हटाना आदि से
संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाय। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज,समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी यातायात, आरटीओ कासगंज, टीएसआई आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।