दिनांक 7 जुलाई 2023 को माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलो द्वारा उत्तर प्रदेश के 4. 51 लाख लाभार्थियों को 5442 करोड़ की लागत के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद कासगंज में कुल 2108 आवास जो 25.296 करोड रुपए की लागत से निर्मित कराए जा रहे हैं । ग्रामीण आवासों में से 45 आवासों की चाबी वितरण कर गृह प्रवेश कराया गया !
इस कार्यक्रम जनपद कासगंज के विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया गया जनपद स्तर पर सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित कराया गया जिसमें विधायक कासगंज देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक अमापुर हरिओम वर्मा , विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के पी सिंह , के द्वारा लाभार्थियों को आवास चाबी वितरण के साथ-साथ प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी संजय कुमार द्वारा किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सचिन जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र कुमार H परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण खंड विकास अधिकारी कासगंज के साथ-साथ अन्य जनपद एवं खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ! कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधान मंत्री स्व निधि योजना एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए योजना के लाभों के साथ-साथ जनपद की प्रगति से अवगत कराया गया।