कांवड़ मेला व आगामी मौहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर,SP व ASP कासगंज ने किया पैदल गस्त - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कांवड़ मेला व आगामी मौहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर,SP व ASP कासगंज ने किया पैदल गस्त

 

जनपद कासगंज

कांवड़ मेला व आगामी मौहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा कोतवाली कासगंज क्षेत्रांन्तर्गत किया गया पैदल गश्त, रूट पर पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील ।


            दिनाँक 17.07.2023 को श्रावण मास में कांवड़ मेला आगामी मौहर्रम के दृष्टिगत कोतवाली कासगंज क्षेत्रांतर्गत पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे द्वारा पैदल गस्त करते हुए जनपद कासगंज में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इस दौरान कांवड़ियों के आने जाने वाले रूट पर पुलिस व्यवस्थाओं को देख कर सतर्कता के साथ ड्युटी करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ये स्पष्ट किया गया कि श्रद्धालु/आमजनमानस से पुलिस मित्र की तरह व्यवहार करें । इस दौरान आगामी मौहर्रम को भी आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई ।                    इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Post Top Ad