थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी अपराधियों, 01. भूरा पुत्र सुम्मेर निवासी मौ0 चौक, कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज व 02. धीर सिंह पुत्र रामदीन निवासी नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज को
अभियुक्त भूरा उपरोक्त को नरदोली तिराहे से समय करीब 12.30 बजे तथा अभियुक्त धीर सिंह उपरोक्त को उसके घर के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।