03 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत्त , SP ने फूल मालाएं देकर किया सम्मानित एवं उज्जवल भविष्य के लिए की मंगलकामना । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

03 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत्त , SP ने फूल मालाएं देकर किया सम्मानित एवं उज्जवल भविष्य के लिए की मंगलकामना ।

 जनपद कासगंज

          समाज सेवा करते हुए जनपद कासगंज पुलिस से तीन पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए । इस दौरान पुलिस कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को शॉल उढ़ाकर, फूल मालाएं पहनाकर विदा किया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से रिटायरमेंट के बाद भी पुलिस का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गई एवं पुलिसकर्मियों के आगामी भविष्य हेतु मंगलकामना की गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, प्रतिसार निरीक्षक एवं सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे । 


*पेंशन जाने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण*  

1. उ0नि0 ना0पु0 श्री नरेन्द्र पाल सिंह ग्रह जनपद आगरा (सेवा अवधि 41 वर्ष 00 माह 30 दिवस)

2. फा0स0 चालक श्री धर्मेन्द्र पाल सिहं ग्रह जनपद फिरोजाबाद (सेवा अवधि 37 वर्ष 05 माह 30 दिवस)

3. ली0फा0 मैन श्री रामखिलाड़ी ग्रह जनपद एटा (सेवा अवधि 36 वर्ष 04 माह 11 दिवस)

Post Top Ad