जनपद कासगंज के गांव नगला छत्ता में 30 अगस्त को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जहां हर साल भव्य कुश्ती का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर दूर से पहलवानों को आमंत्रित भी किया गया हैं। यहां पहलवानों सहित सभी दर्शकों की पूर्ण सुरक्षा के साथ अखाड़े में कुश्ती कराई जाती है।
दंगल कराने वाले कार्यकर्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आमंत्रित करते हुए भीड़ बढाने की गुजारिश की है। आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि इस दंगल में पहलवानों को कई प्रकार के उचित इनाम रखे गए हैं। पहला इनाम 5100 ₹ का,दूसरा इनाम 3100 ₹ का, तीसरा इनाम 2100 ₹ का चौथा इनाम 1100 ₹ का, पांचवां इनाम 551 ₹ का रखा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्थिति के अनुसार इनाम राशि बढ़ा दी जाएगी और अन्य इनाम भी वितरित किये जायेंगे। इस दंगल के मुख्य अतिथि यशवीर सिंह ब्लॉक प्रमुख कासगंज को चुना गया है और अतिथि के रूप में कमल सिंह प्रधान तेयबपुर सुजातगंज को चुना गया है। इसी के साथ ज्यादा से ज्यादा भीड़ बढाने की भी सभी लोगों से अपील की है।