आज सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर 37b चंडीगढ़ में प्री प्राइमरी के बच्चों के साथ प्री प्राइमरी विंग के टीचर्स द्वारा तीज का त्योहार मनाया गया।
इस त्यौहार का सारे बच्चों ने खूब आनंद लिया और डांस भी किया। कहीं चूड़ियों के बाजार लगे थे और बच्चों ने और टीचर्स ने चूड़ियां भी चढ़ाई और बच्चों ने कढ़ाई भी की। दुपट्टों में रंग भी चढ़ाए। बच्चों के और टीचर्स के हाथों में मेहंदी भी लगाई गई।
इस त्यौहार में बच्चों ने खूब मिठाईयां भी खाई और तीज के अवसर पर सबने झूलों का भी आनंद लिया। बच्चों ने तीज के त्यौहार का टीचर्स के साथ मिलकर खूब आनंद लिया और बच्चे इस अवसर पर बहुत खुश हुए।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़