महान क्रांतिकारी सत्याग्रही एवं प्रथम तिरंगा घर आने वाली अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का 89 वा शहीद दिवस फोकस कोचिंग सेंटर ब्लॉक के सामने - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

महान क्रांतिकारी सत्याग्रही एवं प्रथम तिरंगा घर आने वाली अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का 89 वा शहीद दिवस फोकस कोचिंग सेंटर ब्लॉक के सामने

 महान क्रांतिकारी सत्याग्रही एवं प्रथम तिरंगा घर आने वाली अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का 89 वा शहीद दिवस फोकस कोचिंग सेंटर ब्लॉक के सामने कासगंज मैं लक्ष्य कासगंज एवं लक्ष्य स्वयंसेवकों द्वारा  फोकस कोचिंग सेंटर कासगंज  पर मनाया गया। कार्यक्रम में सभी लक्ष्य पदाधिकारी एवं स्वयं सेवकों द्वारा अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण तथा उनकी श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर राष्ट्रीय लक्ष्य कार्यकारिणी के सदस्य रामचंद्र वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत लक्ष्य कासगंज के




 जिला अध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीद गुलाब सिंह लोधी की शहादत के संबंध में विचार व्यक्त  किए गए तथा बताया कि के 23 अगस्त 1935 में किस प्रकार अदम्य साहस का परिचय देते हुए लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में पहली बार तिरंगा लहरा कर आजादी की क्रांति की शुरुआत की थी परंतु इतिहास के पन्नों में मातृभूमि पर शहीद होने वाले शहीद गुलाब सिंह लोधी को अद्यतन उचित सम्मान न तो वर्तमान सरकार और नाही इससे  पूर्व में रही उत्तर प्रदेश सरकारों द्वारा दिया गया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा द्वारा मांग की गई कि शहीद गुलाब सिंह लोधी की जो प्रतिमा तहखाना में बंद की गई है उसको निकाल कर उन्नाव जनपद की सफीपुर तहसील में उचित स्थान पर स्थापित कर उनका सम्मान दिया  जाए प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मांग की गई की शहीद गुलाब सिंह लोधी को आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सत्याग्रही एवं महान  क्रांतिकारी  की अग्रिम पंक्ति में रखा जाए और उन्हें उचित सम्मान दिया जाए लोधी क्षत्रिय एम्पलाई संगठन के जिलाध्यक्ष देवदत्त आचार्य द्वारा वर्तमान सरकार से मांग की गई कि शहीद गुलाब सिंह जी प्रतिमा माल खाने से निकालकर सफीपुर तहसील के उन्नाव जनपद में उचित स्थान पर ससम्मान  स्थापित की जाए ताकि शहीद के परिवार एवं उनको उचित सम्मान मिल सके अंत में सभी लक्ष्य स्वयंसेवकों द्वारा पुरजोर मांग की गई कि यदि शहीद गुलाब सिंह लोधी को उचित सम्मान नहीं दिया जाता है तो उन्हें उचित सम्मान दिलाने तथा मूर्ति की स्थापना करने के लिए संपूर्ण भारत एवं उत्तर प्रदेश में आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा इस अवसर पर   प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा संगठन मंत्री मदन राजपूत,   जिला महामंत्री अरविंद लोधी संरक्षक राजवीर सिंह,  सूरजपोल सिह,  रामबहादुर उग्र,  करन सिह  जयवीर सिंह,  कैप्टन सेव सिह,  देवेश लोधी,   संजीव राजपूत,  संदीप राजपूत, अखिलेश कुमार,  विशाल, पदमेश लोधी डा  तेज सिह  हेमसिह  डा ग्रीश भारत  आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad