अलीगढ़ - एएमयू कैंपस में वकील की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने दीवानी के बाहर किया प्रदर्शन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अलीगढ़ - एएमयू कैंपस में वकील की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने दीवानी के बाहर किया प्रदर्शन

अलीगढ़ : अलीगढ़ में AMU कैंपस में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई . बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया . वकील अब्दुल मुगीश घर से कचहरी के लिए जा रहे थे. वही एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास बदमाशों ने गोली मार दी. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है. वही, पुलिस सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों को तलाश करने में जुटी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था और इसी को लेकर रंजिश में गोली मारी गई है. घटना थाना सिविल लाइन के एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास की है.  


थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रहने वाले अब्दुल  मुगीश पेशे से वकालत करते हैं और आज AMU केंपस से होते हुए कचहरी जा रहे थे. अब्दुल मुगीश डेंटल विभाग की सड़क से होते हुए निकल रहे थे. तभी बदमाशों ने गोली मार दी, हालांकि तत्काल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि कुछ समय पहले तक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. जिसके चलते कुछ लोगों से रंजिश की बात सामने आई थी, लेकिन एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हम घटना के अन्य पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. वही जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. 


घटना एएमयू कैंपस में होने के चलते सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. वहीं, सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देने वालों को तलाशा जा रहा है. वकील की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है.  एसएसपी कला निधि नैथानी ने घटना के जल्द खुलाशे का दावा कर रहे हैं.  घटना के बाद से वकीलों  में आक्रोश फैल गया और दीवानी के सामने अनूप शहर रोड पर वकीलों ने जाम लगाकर पुलिस - प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है. 

Post Top Ad