भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू यादव की अंजू के पिता को इतनी याद आयी कि पिता की आंखों से आँशु छलक उठे और आज भी पिता को अंजू की याद सता रही है। इसलिए उसके पिता ने अपनी बेटी अंजू को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और कहा कि अंजू मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। उसके बाद वीडियो कॉल पर अंजू और उसके पिता की 15 मिनट तक बातचीत हुई।
उस बातचीत में पिता गयाप्रसाद थामस ने अंजू से पूछा कि तुम झूठ बोलकर पाकिस्तान क्यों गई हो और वहा जाकर तुमने निकाह कर लिया है, इस दौरान अंजू ने पिता से कहा कि ये सब अफवाह है। उसके बाद पिता ने अंजू से कहा कि तुमने मुझसे झूठ बोला है, तुम हमारे लिए मर चुकी हो।
इधर जब से अंजू पाकिस्तान गई है पाकिस्तान जाने के बाद पिता और परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिक्कतें कम होने के बजाए बढ़ गई हैं। अंजू के पिता और परिजनों को अब गांव से बाहर निकालने की योजना बनाई जा रही है। गांव वालों का कहना है कि अंजू की वजह से गांव की बदनामी हो रही है, जिससे वे गया प्रसाद थॉमस को नया ठिकाना ढूंढने के लिए कह रहे हैं। दरअसल भारत में अपने बच्चे और पति को छोड़कर अंजू पाकिस्तान में अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई हुई है। अंजू की पाकिस्तान से लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर तो ये भी हैं कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है।
गांव वालों से जब ये पूछा गया कि अगर अंजू पिता से मिलने आती है तो क्या करेंगे? इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात आती है तो पिता और परिवार को भी गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। गांव वालों ने आगे कहा कि यहां उसको हम घुसने नहीं देंगे। अंजू के पिता गया प्रसाद पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है, जांच वाले बेशक आएं हमारी जांच करें। हमें कोई परेशानी नहीं है। हमारे पास कोई संदिग्ध वस्तुएं नहीं हैं और ना मेरा चाल चलन इस प्रकार का है। साधारण इंसान हूं, मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। गया प्रसाद ने कहा कि अंजू की वजह से मेरा पूरा परिवार परेशानी झेल रहा है। मेरे बेटे की नौकरी चली गई। मेरा परिवार तिनके की तरह बिखर गया। अब तो बस हम भगवान से यही विनती करते हैं कि हमें ही उठा ले। इस तरह घुट-घुट कर हमसे नहीं रहा जा रहा।
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया है। दावा किया जा रहा है कि अंजू उर्फ फातिमा ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। दोनों खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले में साथ रह रहे हैं। दोनों का वीडियो शूट भी सामने आया था, जिसमें नसरुल्लाह के साथ अंजू काफी खुश नजर आ रही है। फेसबुक पर मिले पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से प्यार, पाकिस्तान जाना और फिर धर्म बदलकर प्रेमी से शादी करने वाली अंजू उर्फ फातिमा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।