आया सावन झूम के.......आया सावन झूम के
खुशियां मनाओ धूम से........आया सावन झूम के
ऐजेंट एसोसिएशन (एलिका यूनिट- 1 सेक्टर–17 चंडीगढ़) की ओर से 09.08.23 (बुधवार को) कार्यालय परिसर में खीर और माल पूड़े का प्रसाद वितरित किया गया।
यह आयोजन एलिसा की तरफ से सावन महीने के उपलक्ष में रखा गया था जिसमें सभी एजेंट स्टाफ मेंबर्स को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया और सावन माह के खीर-पुडे का प्रसाद बांटा गया। यह कार्यक्रम एल.आई.सी. की ऐजेंट संगठन की तरफ से हर साल सावन महीने में किया जाता है।
सभी स्टाफ सदस्य, डी.ओ, सी.एल.आई.ए. और एजेंट एसोसिएशन के सभी एजेंट्स साथियों का तहे दिल से स्वागत किया गया।
पंजीकरण:-एलिका यूनिट-1 चंडीगढ़