सीएमओ ने लगातार हेल्थ कैंप लगाने के लिए अग्रिम निर्देशित किया
कासगंज 16 अगस्त 2023।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने गाँव बरोना में लगे स्वास्थ्य शिविर का निरिक्षण किया। साथ ही सीएमओ ने संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए अग्रिम निर्देश दिए है।
सीएमओ ने बताया कि गाँव में जलभराव वाली जगह पर मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव किया जाएगा। जिससे मच्छरों से होने वाली संक्रमित बीमारियों से बचाव किया जा सके।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. एन. चौहान,डॉक्टर की टीम व फार्माशिष्ट व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।