जहां भाजपा सरकार गरीब परिवारों को तरह तरह की सुविधाएँ व योजनाएं मुहैया करा रही है वहीं सन्तोष हिंदुस्तानी भी गरीब परिवार की कन्याओं की मदद करने से पीछे नहीं रहे।इसी कड़ी में हम बात करें तो जिले की संघ कार्यालय पर गरीब कन्याओं को सिलाई मशीनों का नि:शुल्क वितरण किया गया।संतोष हिंदुस्तानी ने अपनी मां स्वर्गीय ब्रह्मा देवी की पुण्य स्मृति पर गरीब कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया।
संतोष हिंदुस्तानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लड़कियों को सिलाई मशीन का नि:शुल्क वितरण कराएंगे। वहीं पर जिला सह संघ के संचालक नरेश नंदन ने कहा संघ गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है । जनपद की 10 गरीब कन्याओं को सिलाई मशीन की गई । सिलाई मशीन मिलते ही सभी के चेहरे पर एक नई खुशी की उमंग जाग गई। कन्याओं ने सिलाई मशीन पाने के बाद शुक्रियादा किया। संतोष हिंदुस्तानी की दुकान कासगंज में नदरई गेट पर हाथरस मिठाई वालों के नाम से जानी जाती है। कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर केशव देव वाष्र्णेय ,सौरव माहेश्वरी, संदीप एवं कन्याओं के समस्त परिवारीजन मौजूद रहे
*कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट*