अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अलीगढ़ मंडल प्रभारी बने नवल कुलश्रेष्ठ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अलीगढ़ मंडल प्रभारी बने नवल कुलश्रेष्ठ

 कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने कासगंज निवासी नवल कुलश्रेष्ठ को पश्चिम उत्तर प्रदेश अलीगढ़ मंडल के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने मनोयन पत्र भी जारी किया है।


नवल कुलश्रेष्ठ के मनोनयन पर चित्रांश बंधुओं ने नॉवल्टी रोड स्थित प्रतिष्ठान नव मनोनीत मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ का स्वागत सम्मान किया। उन्हें फूल मालाएं पहनाईं और बधाई दी। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह बखूबी निभाएंगे और कायस्थ समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में संरक्षक नारायण स्वरूप सक्सेना, महेश चंद्र सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, कायर्क्रम संयोजक केके सक्सेना, सुरेश कुलश्रेष्ठ, राकेश सरन सक्सेना, रवि मोहन कुलश्रेष्ठ, धर्मेंद्र सक्सेना, आदित्य सरन सक्सेना, अभयप्रिय श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, शैलेन्द्र मुवार, लवनीष गहराना, मयंक कुदेशिया, अतुल सक्सेना, अंशुल जौहरी, अभिनव सक्सेना, राहुल सक्सेना, अजय सक्सेना, शांतनु सक्सेना मौजूद रहे।


*रिपोर्ट-RK वर्मा*

Post Top Ad