कासगंज। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री आगामी छह अगस्त को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निर्धारित होने के बाद स्टेशन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से भी बातचीत की। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना तहत देश के 508 स्टेशनों का पुर्नविकास व सौंदर्यीकरण हो रहा है। इन 508 स्टेशनों में कासगंज जक्शन भी शामिल है। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया है।