अपराधियों की अब खैर नहीं,कासगंज पुलिस की कार्यवाही में अपराधियों को दबोचा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अपराधियों की अब खैर नहीं,कासगंज पुलिस की कार्यवाही में अपराधियों को दबोचा।



कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा ।


             पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी नरेन्द्र पुत्र रामदयाल निवासी मामूरगंज कोतवाली व जनपद कासगंज को मोहनपुरा तिराहे से 50 मीटर पहले समय करीब 12:05 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

..............


थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी आरोपी को किया गिरफ्तार 


           थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी आरोपी नरेश पुत्र पोखीनट निवासी सियपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को   उसके घर से समय करीब 02.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

..............


थाना सोरों पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोप में वांछित चल रहे 01 आरोपी को किया गिरफ्तार 


           थाना सोरों पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्यनाम पुत्र मूलचन्द्र निवासी मौहल्ला बदरिया कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज,  को समय करीब 09.55 बजे तोलकपुर चुँगी से 20 कदम की दूरी सलेमपुर बीबी मार्ग पर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है  ।

.............


 थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया


             थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अपराधी ओमप्रकाश पुत्र रामनाथ निवासी नगला मोहन थाना सहावर जनपद कासगंज को उसके घर के सामने से समय करीब 11:45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार को माननीय न्यायालय भेजा गया ।



Post Top Ad