जिलाधिकारी ने तहसील पटियाली के गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम बरौना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी ने तहसील पटियाली के गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम बरौना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील पटियाली क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त तटवर्ती ग्राम बरौना का स्थलीय निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। ग्रामवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर स्थित को परखा।


         निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर सिंचाई विभाग द्वारा गांव को कटान से बचाने के लिये लगातार कटानरोधी कार्य कराया जा रहा है। जलस्तर के उतार चढ़ाव और तेज बहाव के कारण हो रहे कटान को रोकने के लिये परक्यूपाइन कार्य और बालू की बोरियां निरंतर गंगा के किनारों पर लगाई जा रही हैं। सिंचाई विभाग की टीमें और ठेकेदार तथा मनरेगा मजदूर निरंतर कार्य कर रहे हैं। गंगा के जलस्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है। बाढ़ चौकियां और कंट्रोलरूम पूर्ण सक्रिय है। आकस्मिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत ग्रामवासियों के ठहरने के लिये राहत शिविरों की व्यवस्था कर दी गई है।  


         जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कटानरोधी कार्य को लगातार जारी रखा जाये। जिससे गांव की ओर कटान रोका जा सके। ग्रामवासियों को खानपान, ठहरने एवं उपचार आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी ध्यान रखें कि ग्रामवासियों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। चिकित्सा कैम्प, पशु टीकाकरण, पेयजल व्यवस्था, राहत शिविर, दवाओं की उपलब्धता, मेडीकल किट्स, तटबंधों की सुरक्षा, गोताखोर व नावों आदि की समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें।


        अधिशाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार ने बताया कि ग्राम बरौना में सिंचाई विभाग की टीमें निरंतर हर समय लगी हुई हैं। सिंचाई कार्मिकों की 8-8 घण्टे की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। कटानरोधी कार्य निरंतर तेजी से कराया जा रहा है।

        निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह, तहसीलदार, एडीओ पंचायत तथा राजस्व, सिंचाई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

-------------


कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को दिया जा रहा है रोजगारपरक प्रशिक्षण। शीघ्र करें आवेदन।


कासगंज:  मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजना के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य 14 से 35 आयु वर्ग के शिक्षा छोड़ चुके युवाओं, असंगठित क्षेत्र के कार्यरत कामगारों एवं बेरोजगारों को आधुनिक रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हंे रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा जाये।

         जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जहीर आलम ने बताया कि जनपद कागसंज में कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत वर्तमान में विभिन्न सेक्टरों होम फर्निशिंग, टूरिज्म एंड होस्पीटलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, हैण्डीक्राफ्ट एण्ड कारपेट, इलैक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर, टेलीकॉम में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आवेदक स्वयं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की वेबसाइट ूूूण्नचेकउण्हवअण्पद  पर अपनी इच्छा के अनुसार पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन हेतु आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिये विकास भवन कासगंज के कक्ष संख्या 26 में संचालित कार्यालय अथवा हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 18001028056 पर संपर्क किया जा सकता है।

------------

विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 10 व 11 अगस्त को।


कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार 10 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। समस्त सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

         जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें 50 लाख रू0 से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी। सम्बंधित अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

--------------

Post Top Ad