पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया

          पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर परेड का टोलीवार निरीक्षण किया गया तथा जवानों को शस्त्रों का अभ्यास कराया गया । 

इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एण्टी रोमियों स्क्वायड टीमों का निरीक्षण किया व  एण्टी रोमियों स्क्वायड कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।


इसके पश्चात क्वॉर्टर गार्ड, डायल 112 व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया और इस दौरान इवेंट पुस्तिका, हिस्ट्री बुक, लॉग बुक आदि संबंधित अभिलेखों को बारीकी से चेक किया तथा वाहनों की साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी गण को निर्देशित किया गया ।         तत्पश्चात मैस का निरीक्षण किया व मैस की गुणवत्ता का जायजा लिया और मैस की स्वच्छता व गुणवत्ता को देखकर संतुष्टि व्यक्त की तथा मैस में काम कर रहे सभी अनुचरों का उत्साहवर्धन किया ।          इसके उपरांत कार्यालयों के अभिलेख को अपडेट रखने व पुलिस लाइन परिसर एवं कर्मचारी बैरकों की साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



   

Post Top Ad