जनपद कासगंज में वारंटियों की गिरफ्तारी की आई बाढ़,कई थानों इन बारन्टी दबोचे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज में वारंटियों की गिरफ्तारी की आई बाढ़,कई थानों इन बारन्टी दबोचे।

थाना कासगंज पुलिस ने 02 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार 


           थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तगण 01. हरिवल्लभ उर्फ खन्ना पुत्र सिंयाराम निवासी मौहल्ला जय जयराम अहीरपाडा थाना व जनपद  कासगंज को 02. साबू पुत्र बबलू फकीर निवासी नई वस्ती धानमील रोड थाना व जनपद कासगंज को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वारंटी आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

.................


थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में किया गया पेश ।


           थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 वांछित आरोपी 01.धीरज पुत्र सुघड सिंह 02.अमित उर्फ अंजू पुत्र अनेक सिंह निवासीगण नगला पीर   थाना सोरों जनपद कासगंज को अगौली चौराहे पर से समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर,  न्यायलय के समक्ष किया गया पेश । 

..........


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय में किया गया पेश ।

           थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त धर्मपाल पुत्र कल्लू निवासी ग्राम फतेहपुर माफी थाना व जनपद कासगंज को उसके घर से समय करीब 18.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

............


पटियाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

 

           थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तगण,  01. भूरा पुत्र सुम्मेर निवासी मौ0 चौक, कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित मु0अ0स0 205/17 धारा 272 भादवि व 60(2) आब0 अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज  02. धीर सिंह पुत्र रामदीन निवासी नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित मु0अ0स0 341/12 धारा 60(2) आब0 अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज,  अभियुक्त भूरा उपरोक्त को नरदोली तिराहे से समय करीब 12.30 बजे तथा अभियुक्त धीर सिंह उपरोक्त को उसके घर के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 



Post Top Ad