अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ ,( आलोक )एवं लोधी महासभा एवं लक्ष्य ने मिलकर के पीसीएस जे में तृतीय रैंक उत्तर प्रदेश में लाने वाली रश्मि सिंह का स्वागत किया इस अवसर
पर लोधी समाज के राष्ट्रीय सचिव विजय राजपूत ने कहा रश्मि सिंह ने उत्तर प्रदेश में पीसीएस जे में तृतीय रैंक प्राप्त कर समाज मै गौरव प्राप्त किया है समाज हमेशा रश्मि सिंह का सम्मान करता रहेगा रश्मि सिंह का परिवार प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में संघर्षील रहा है इस अवसर पर जय सिंह वर्मा मेघ सिंह वर्मा ठाकुरदास वर्मा जी एस राजपूत विजय राजपूत अरविंद राजपूत अमलेद्र लोधी जसराना जुगेंद्र राजपूत आरसी वर्मा महेंद्र सिंह आदि लोग थे