थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 02 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार
जनपद कासगंज के थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अपराधियों .प्रकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी गढीरामपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज को व सुरेन्द्र पुत्र डिप्टी निवासी जलालपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज को आरोपी के घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।*
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 06.08.2023 को सुबह थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण 01. भगवान दास पुत्र लाल सिंह 02. गुरूदेव पुत्र लाल सिंह 03. श्यामेन्द्र पुत्र भूमिराज सभी निवासीगण नगला कछियान थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या- 776/21 धारा 147/452/323/506 भादवि में मुखबिर खास की सूचना पर अभि0गण उपरोक्त के घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
............
थाना सोरों पुलिस द्वारा 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 अभियुक्त कृष्णा पाराशर पुत्र नरेन्द्र बाबू पाराशर निवासी मौहल्ला चन्दन चौक कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को गंगाघाट की तरफ ग्राउण्ड में नाले की पुलिया पर से समय करीब 22:50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
दूसरे अभियुक्त करन पुत्र पंकज चरोरे निवासी मौहल्ला बड़ा बाजार कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को सीताराम मन्दिर के आगे 50 कदम की दूरी पर लहरा रोड़ पर से आज दिनांक 06.08.2023 को समय करीब 10:05 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
तीसरे अभियुक्त कैलाश पुत्र दाताराम निवासी सलेमपुरबीबी थाना सोरों जनपद कासगंज को अल्ताफ नगर कट से 50 कदम आगे अल्ताफ नगर की तरफ से थाना सोरों आज दिनांक 06.08.2023 को समय करीब 11:35 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सोरों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
.............
थाना ढोलना पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।*
05 वारंटी अभियुक्तगण 01. सुरेन्द्र कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज 02. देवेन्द्र पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज 03.राजू पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या- 880/20 धारा 498ए/323 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 04. बाबूराम पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गढीपचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या 3471/20 धारा 324/323/504/506 भादवि एवं 05. सुनील कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम हरियाठेर थाना ढोलना जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या-1254/2022 धारा 427 भादवि में मुखबिर खास की सूचना पर विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
............