आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में मेरी माटी मेरा देश अभियान व हर घर तिरंगा अभियान के तहत अलीगढ़ के ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर से लाल डिग्गी सर्किल तक नगर निगम द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।घंटाघर से तिरंगा रन रैली का शुभारंभ महापौर प्रशांत सिंघल पार्षद संजय पंडित सहित अनेको पार्षद, नगर आयुक्त अमित आसेरी, अपर नगर आयुक्त ऋतु पुनिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।नगर निगम द्वारा तिरंगा रन रैली घन्टाघर से होते हुए सेवा भवन से लाल डिग्गी सर्किल होते हुए वापिस सेवा भवन तक निकाली गयी ।
तिरंगा रैली में राजकीय इंटर कॉलेज अलीगढ़ पब्लिक स्कूल टीकाराम इंटर कॉलेज टीकाराम डिग्री कॉलेज ब्लॉसम स्कूल एनसीसी कैडेट्स विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी स्काउट एंड गाइड स्कूलों के छात्र विभिन्न रोटरी व इनरव्हील क्लब के सदस्य मौजूद रहे। नगर निगम सेवा भवन में तिरंगा रैली के पहुंचने पर महापौर प्रशांत सिंघल ने नगर आयुक्त अमित आसेरी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी स्कूली छात्र-छात्राओं अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई.महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री एवं ओजस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देशवासियों के दिलों में मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति संविधान के प्रति वफादारी का जज्बा इस अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रहा है अलीगढ़ नगर निगम ने इस तिरंगा रैली के माध्यम से खूबसूरत देशभक्ति का संदेश देने का एक सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान से अलीगढ़ का कोई भी घर तिरंगा से अछूता न रहे हर घर तिरंगा देश की ताकत आपसी प्रेम का प्रतीक बने।नगरायुक्त अमित आसेरी ने कहा देशव्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान ने हमें यह अवसर दिया है कि हम अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने इतिहास को और भी करीब से जाने, क्योंकि जब आप आजादी के संघर्ष के बारे में पढ़ेंगे और उसे करीब से जानने का प्रयास करेंगे तो आपको पता लगेगा कि भारत ने कैसे-कैसे वीरों को जन्म दिया है और उन लोगों में इतना आत्मविश्वास था, और देश को लेकर इतना प्रेम था कि वह अपने प्राण भी त्याग करने को तैयार थे*
नगरायुक्त ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप देशव्यापी मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान की वज़ह से हमारी आज की पीढ़ी जान सकेगी कि भारत को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को कितने संघर्षों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।