राष्ट्रीय लोधी महासभा की जिला इकाई की बैठक रेलवे रोड सहावर स्वामी कल्यानंद महाराज की अध्यक्षता में समाज के संगठन को लेकर संपन्न हुई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राष्ट्रीय लोधी महासभा की जिला इकाई की बैठक रेलवे रोड सहावर स्वामी कल्यानंद महाराज की अध्यक्षता में समाज के संगठन को लेकर संपन्न हुई

                  प्रदेश सह प्रभारी विजय राजपूत ने कहा समाज में एकता बनाए रखने मे संगठित रहना बहुत आवश्यक है समाज में संगठन को गतिशील बनाने के लिए हमें आपसी वैचारिक मतभेद दूर करने होंगे तभी हम सब एकता  कायम रख सकते हैं मास्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा बच्चों को शिक्षित किए बिना समाज का विकास संभव नहीं है जिले में बच्चों को शिक्षा सुविधा है अनेक कोचिंग चल रही है बच्चों को वहां शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए स्वामी कल्याण नंद जी ने कहा जिला लोधी महासभा की कमेटी का




 विस्तार करना अति आवश्यक है जब तक जिला स्तरीय कमेटी का विस्तार नहीं होगा तब तक लोगों का संगठन के प्रति लगाव नहीं होगा अतः सभी लोगों का संगठन के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए कमेटी का विस्तार अति आवश्यक है साहब सिंह ने कहा कि समाज के संगठन को चलाने के लिए लोगों का आर्थिक सहयोग बहुत जरूरी है आर्थिक सहयोग होने पर हम आगामी कार्यक्रम 16 अगस्त  रानी अवंती बाई के जन्म दिवस के रूप में धूमधाम से मना सकते हैं इस अवसर पर मास्टर लक्ष्मण सिंह साहब सिंह वर्मा रामप्रकाश राम बहादुर सिंह डॉ  भूदेव सिंह फतेह सिंह मेक सिंह भगवानदास प्रधान सूबेदार अवधेश कुमार देवेंद्र सिंह कमलेश डॉ राजेंद्र सिंह अजय नीरज आदि थे

Post Top Ad