पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में CO सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में सहावर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर
01 अपराधी सुधीर पाल पुत्र बिजेन्द्र सिंह पाल निवासी सिरमौरा बांगर थाना नबाबगंज जनपद फर्रुखाबाद को भारत भोजनालय रेलवे फाटक सहावर से समय करीब 15.15 बजे गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।