इंस्पायर अवार्ड मानक योजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अधीन 'राष्ट्रीय नव परावर्तन प्रतिष्ठान भारत' द्वारा संचालित योजना है। जिसके अंतर्गत देशभर में कक्षा 6 से 10 के मध्य अध्यनरत तथा 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग के सभी बोर्ड के विद्यार्थियों में रचनात्मक/ नवाचार सोच पैदा करने के उद्देश्य से नवीन आइडिया आमंत्रित किए जाते हैं। जिनमें सामाजिक आवश्यकताओं और अनुप्रयोगों को पूरा करने की क्षमता वाले सर्वोत्तम नवाचारों का चयन किया जाता है। चयनित छात्र/छात्राओं के बैंक खाते में माॅडल बनाने किए लिए ₹10000 डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजे जाते हैं। साथ ही जिला, प्रदेश, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है। जो छात्र-छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो जाते हैं उन्हें देश के NIT संस्थानों में प्रवेश में 05 अंक का भारांक मिलता है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in है, जिस पर विद्यालय द्वारा छात्रों के नवाचारों का नामांकन करना होता है।
👉
इसी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत ग्राम- दौलपुरा जनपद एटा की छात्रा कु बन्दना राजपूत पुत्री श्री इन्द्रभान सिंह ने वर्ष 2017-18 में उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ खेड़ा (मलावन) विकासखंड- सकीट, एटा में कक्षा 6 में पढ़ते समय 'नीबू एवं करोंदा तोड़ने की मशीन' का नवीन आईडिया अपने अध्यापक को दिया था जो जिला स्तर, प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ। उसके बाद कुं बंदना राजपूत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी के अंतर्गत कु बंदना, वर्ष 2019 में फिलीपींस में अपना मॉडल प्रदर्शित कर चुकी है। अब वह नवंबर 2023 में जापान में आयोजित प्रदर्शनी में अपने आइडिया पर आधारित मॉडल का प्रदर्शन करेगी। साथ ही जापान के उच्च संस्थानों में उसे भ्रमण करने एवं वहां के विद्यार्थियों से वार्ता करने का अवसर प्राप्त होगा।
अधिक जानकारी के लिए श्री
राजेन्द्र सिंह वर्मा, जिला समन्वयक इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना एटा mo . 8650341743 से सम्पर्क कर सकते है।
समाज की इस बेटी की सफलता के लिए अथक परिश्रम करने वाले बडे भाई आर. एस , वर्मा डी सी एटा का बहुत-बहुत आभार।
इस प्रतिभाशाली बेटी को लक्ष्य टीम ने बेटी के गांव जाकर बेटी व परिवार का उत्साहवर्धन किया
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत, डी सी आदरणीय आर , एस , वर्मा, डाइट प्रवक्ता भीमसेन राजपूत आदि उपस्थित थे ।