सचिन सैनी ने बताया शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की पावन धरती है शाहजहांपुर में युवा महोत्सव को लेकर 15 अगस्त के अपेक्षित रामलीला छावनी कैंट से टाउन हॉल होते हुए बाइक यात्रा का
आयोजन किया गया रजत मिश्रा ने बताया 77 वी 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी वा हर वर्ष की तरह आगे भी यूं ही यात्रा निकलती रहेगी आशुतोष मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रगान गाते हुए शहीदों को याद किया आदि लोग मौजूद रहे अमन पाल दिव्यांशु राणा सूरज ठाकुर निर्वेश अनमोल आदि लोग मोजुद रहे