लक्ष्य संस्था द्वारा पीसीएस जे में चयनित बेटी रश्मि सिंह को किया गया सम्मानित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लक्ष्य संस्था द्वारा पीसीएस जे में चयनित बेटी रश्मि सिंह को किया गया सम्मानित

 

पीसीएस (जे ) की परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली  तथा कासगंज जनपद को गौरवान्वित करने वाली बेटी रश्मि सिंह को लक्ष्य संस्था के प्रांतीय, जनपदीय एवं विकासखंड स्तर के पदाधिकारी द्वारा उसके घर नई हवेली कासगंज पर पहुंचकर फूलमालाओं एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।




 बधाई के अवसर पर भविष्य में जज बनने वाली रश्मि सिंह को लक्ष्य संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और बताया गया कि लक्ष्य संस्था एक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था है जो शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर तक शिक्षा के उन्नयन एवं विकास के लिए कार्य कर रही है इसके मुख्य संयोजक आदरणीय अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस जो दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स की पद पर आसीन है , दिन रात एक कर समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए गांव-गांव में घूम कर शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। लक्ष्य संस्था के  प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा एवं प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत तथा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य सरिता राजपूत द्वारा  बेटी से आवाहन किया गया कि लक्ष्य संस्था से जुड़कर समाज की बेटियों को आगे आने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज की बेटियां भी न्याय के क्षेत्र में अपना स्थान बना सके इस अवसर पर लक्ष्य संस्था कासगंज के संरक्षक मंडल एवं लक्ष्य कासगंज के महामंत्री अरविंद कुमार ब्लाक प्रमुख  यशवीर सिंह राजपूत जीआईसी के पूर्व प्राचार्य छोटेलाल वर्मा जी खेम करन सिंह, हेम सिंह, नगर पालिका से सेवानिवृत्ति एवं वरिष्ठ समाजसेवी विजय  राजपुत प्रॉपर्टी डीलर रिंकू लोधो ,  रवि लोधी  मोहन एडवोकेट आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Top Ad