*जनपद कासगंज*
आज दिनांक 15.08.2023 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन कासगंज में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया उसके बाद राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को कायम रखने की शपथ दिलायी गयी ।
इसके पश्चात जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया इसके बाद जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन में पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया ।
इसके बाद भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिवारीजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र कुमार दुवे व समस्त क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारीगण/कर्मचारीगण व पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।
*कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट*